OMAN में चिकित्सा निकासी कर एक व्यक्ति की जान बचाई गई
OMAN में चिकित्सा निकासी कर एक व्यक्ति की जान बचाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक भारतीय महिला के लिए चिकित्सा निकासी की बात कही गई है। महिला की तबीयत काफी खराब थी और उसे तुरंत दूसरे अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी। घटना की जानकारी मिलते ही रॉयल एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची और उसे तुरंत बचाने की कोशिश में जुट गई।
महिला की हालत बहुत खराब थी और उसे तुरंत दूसरे अस्पताल में पहुंचाने की जरूरत थी। महिला को तुरंत Hallaniyat Islands Health Centre से Salalah, Dhofar Governorate के Sultan Qaboos Hospital में पहुंचाने की जरूरत थी।
रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर बचाई जान
इस मामले में जानकारी मिली है कि रॉयल एयर फोर्स में चिकित्सा निकासी कर पीड़ित महिला की जान बचाई है। ओमान में Royal Air Force ने हेलिकॉप्टर से एक भारतीय महिला की चिकित्सा निकासी कर जान बचाई है।
Ministry of Defence (MoD) ने बताया है कि महिला को जरूरी चिकित्सा के लिए अस्पताल में जाना था जिसकी खबर मिलते ही तुरंत उन्हें मदद पहुंचाई गई।