ओमान में बंदी बनाई गई महिला लौटी भारत
Oman में बंदी बनाकर रखी गई एक महिला जब भारत लौटी तो उनकी शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। Ludhiana rural police ने एक महिला ट्रैवल एजेंट, बैंगलोर में रहने वाले एक व्यक्ति सहित एक ओमानी नागरिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था और पासपोर्ट के बदले डेढ़ लाख रुपए मांग रहे थे।
महिला भारतीय दूतावास की मदद से अपनी जान बचाने में सफल रही और 2 जून को सुरक्षित भारत लौट आई। इस मामले में महिला ने ट्रैवल एजेंट Jaspal Kaur, बैंगलोर के निवासी Albaksh और ओमान के निवासी Mohammed Hisam के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
10वीं पास महिला विदेश जाकर काम करना चाहती थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला दसवीं पास है और वह विदेश जाकर काम करना चाहती थी। पिछले साल मई में Jaspal Kaur नामक एजेंट से मिली थी। एजेंट ने कहा था कि उन्हें घरेलू कामगार के तौर पर काम करना है और इसके लिए अच्छी सैलरी भी दी जाएगी।
एजेंट ने महिला को ओमान में ₹25000 प्रति महीना की नौकरी का वादा किया। महिला ने बताया कि वहां पर 3 महीने काम करने के बाद उन्हें केवल 2 महीने की ही सैलरी दी गई। बाद में महिला ने जब बिना सैलरी के काम करने से मना कर दिया तो उसका पासपोर्ट छीन लिया गया। पासपोर्ट वापस देने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपए मांगे गए।
हालांकि पीड़ित महिला ने बहादुरी दिखाई और भारतीय दूतावास के पास पहुंच गई। वहां कुछ दिन वह गुरुद्वारे में रही फिर 2 जून को भारत लौटकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।