नौकरी देने के नाम पर भेजा सऊदी
भारत से कई कामगारों को विदेश में अच्छी नौकरी के लालच में भेज दिया जाता है और वहां पर पता चलता है कि फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाया गया है और किसी तरह का जॉब नहीं दिया जाएगा। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें 5 भारतीय महिलाओं को सऊदी में नौकरी देने के नाम पर ठगी की गई है। हालांकि महिलाओं को वापस सुरक्षित भारत लाया जा चुका है लेकिन उन्हें वहां कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
समय पर नहीं दिया गया वेतन
महिलाओं ने अपनी शिकायत में यह बात कही है कि उन्हीं या तो बाकी के मुकाबले कम वेतन दिया जा रहा था या कितनों को वेतन ही नहीं दिया जा रहा था। महिलाओं को अच्छी नौकरी का वादा कर सऊदी भेजा गया था।
लेकिन जब वहां पर महिलाओं को वादे के मुताबिक जॉब नहीं मिली तो वह तुरंत रियाद में स्थित भारतीय दूतावास के पास पहुंची। उन्हें रियाद और दम्माम में मदद मिली। महिलाएं जल्द से जल्द अपने घर वापस लौटना चाहती थी। इस दौरान Indian woman activist और Embassy volunteer Manjulatha Manikuttan ने उनकी बहुत मदद की।