सब्र का आखिर मिल ही गया फल
सब्र रखकर किया गया कोई भी काम एक न एक दिन फल अवश्य देता है। बड़ों से आपने यह बातें जरूर सुनी होंगी। पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले किसान भाला राम पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है क्योंकि जिस सबके साथ उन्होंने लॉटरी में जीतने की उम्मीद की वह वाकई में दिलचस्प है। उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपनी जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में 2 से 4 बार हार जाने के बाद उदास होकर बैठ जाते हैं और अपनी जिंदगी बेकार कर लेते हैं।
नागालैंड डियर के मंथली ड्रा में बन गए करोड़पति
दरअसल, नगालैंड डियर 500 मंथली लॉटरी में भालाराम ने 2.5 करोड़ की लॉटरी जीत ली है। वह पिछले 33 सालों से लॉटरी में भाग ले रहे हैं लेकिन बहुत ही कम बार जीतने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने पहली बार 2 हजार और दूसरी बार 50 हजार का ईनाम जीत लिया है।
करीब पांच दिन पहले ही उन्होंने नगालैंड डियर 500 मंथली लॉटरी जीत लिया है। कई सालों बाद इस उन्होंने टिकट नंबर 249092 पर 2.5 करोड़ रुपए जीत लिया है। वह अपनी जीत से काफी खुश है और कहा है कि जीत की रकम को अपने बच्चों के पढ़ाई में लगाएंगे।