बिहार के कामगार की कुवैत में गई जान

कुवैत में एक बिहारी कामगार की मृत्यु की खबर मिली है। पीड़ित कुवैत में एक निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर काम करते थे। मृतक की पहचान जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कैथा गांव निवासी मो. इब्राहिम मलिक पुत्र मो. मुन्ना मलिक उर्फ नौशाद मलिक के रूप में हुई है। वह पिछले 30 सालों से कुवैत में रह रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट के लिफ्ट में जाने वाले रास्ते में उन्हें मृत पाया गया है। उनकी उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है। तुरंत इसकी जानकारी कुवैत पुलिस को दी गई और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों का बुरा हाल

इस खबर के आने के बाद उनके परिवार समेत गांव वासियों में दुख साफ देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि वह काफी सीधे और मिलनसार आदमी थे। वह अपने गांव को खूब पसंद करते थे और जब भी आते थे सभी से हंसी खुशी मिलते थे। अक्सर वह कहते थे कि गांव में ही मन लगता है और विदेश में अकेलापन लगता है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।