भारतीय कामगार कि 7 अगस्त को संदिग्ध अवस्था में मृत्यु
सऊदी में काम करने वाले भारतीय कामगार कि 7 अगस्त को संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। इस बात की सूचना मिली तो उनके परिवार वाले परेशान हो उठे। उन्होंने कंपनी के मालिक से बात की, यह सब कैसे हुआ इसकी जानकारी मांगी और शव भारत भिजवाने की अपील की।
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के मालिक ने बताया कि पीड़ित ने साइट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
कंपनी के मालिक ने कहा है कि शव की सुपुर्दगी के लिए चार लाख रुपए देने होंगे। आजीविका का संकट में फंसे परिजनों ने बताया है कि एक पीड़ित ही उनके कमाई के जरिए थे। परिजन चार लाख रुपए देने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र भेजकर अपनी व्यथा बताई है और न्याय की मांग की है।