खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार रहते हैं और वहां काम करके अपना जीवन यापन करते हैं। वहां आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर फ्लाइट की सुविधा प्रदान की जाती है। GMR Hyderabad International Airport Ltd. (GHIAL) के द्वारा सऊदी के लिए नई फ्लाइट सर्विस की घोषणा की गई है।

कब से शुरू होगा सऊदी के लिए Flight सेवा?
बताते चलें कि GHIAL ने सऊदी के लिए नई फ्लाइट संचालन की सुविधा शुक्रवार 21 फरवरी से शुरू करने की घोषणा की है। यह फ्लाइट हैदराबाद और मदीना के बीच संचालित की जाएगी। यह सेवा इंडिया की लो कॉस्ट एयरलाइन IndiGo के द्वारा दी जाएगी। नई फ्लाइट का संचालन गुरुवार 20 फरवरी को किया गया है।
Flight का संचालन हैदराबाद एयरपोर्ट से सोमवार, गुरुवार और शनिवार, सप्ताह के तीन दिन किया जाएगा। इस दौरान यात्रा में करीब 5 घंटे 47 मिनट लगेंगे। GMR GHIAL के सीईओ Pradeep Panicker ने मदीना से आई पहली फ्लाइट का स्वागत किया।
फ्लाइट नंबर 6E 0057 हैदराबाद से मदीना के लिए सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 19:35 IST में प्रस्थान करेगी और 23:45 AST में मदीना पहुंचेगी। वहीं रिटर्निंग फ्लाईट 6E 0058 मदीना से 00:45 AST में प्रस्थान करेगी और 08:10 IST में हैदराबाद पहुंचेगी।




