विमान रद्द होने के कारण हुई परेशानी
विमान में देरी या निरस्त होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंदौर के Devi Ahilyabai Holkar International Airport पर यात्रियों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान के आवागमन शेड्यूल में बदलाव के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्यों हुई यात्रियों को परेशानी?
दरअसल, इंडिगो की विमान रायपुर से इंदौर और इंदौर से गोवा जाती है। लेकिन रायपुर से इंदौर और इंदौर से गोवा जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ही कम थी इस कारण एयरलाइन ने विमान ने रायपुर से सीधे गोवा भेज दिया।
ऐसे में जो यात्री रायपुर से इंदौर और फिर जो इंदौर से गोवा जाने वाले थे उन्हें परेशानी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्सर यात्रियों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी फ्लाइट को रद्द कर दिया जाता है तो कभी विमानों में देरी हो जाती है। हालांकि यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया जाता है लेकिन उनके समय के नुकसान में हुई भरपाई नहीं की जा सकती।