भारत में विमान को लगातार बम से उड़ानें की धमकी मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार RGI airport पर विमानों को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट पर चार विमान को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। अधिकारियों ने बताया है कि धमकी मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल के आधार पर जांच शुरू कर दिया गया।
सोशल मीडिया के द्वारा दी गई है धमकी
बताते चलें कि सोशल मीडिया X के द्वारा तीन इंडिगो और एक एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। सूत्रों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि गोवा से कोलकाता जा रही IndiGo flights, 6E-162 को बम की धमकी मिलने के बाद विमान को RGI airport पर मोड़ दिया गया।
इसके अलावा दो और विमानों को बम से इसी तरह से उड़ानें की धमकी दी गई लेकिन यह दोनों विमान इस समय विमान प्रस्थान कर गए थे। लेकिन बाद में पता चला कि यह सारी धमकी अफवाह थी। यह पहली बार नहीं है कि जब विमान को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें विमानों को उड़ानें की धमकी दे दी गई है।