Flight में मिली बम होने की धमकी
मंगलवार को चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को IndiGo flight मुंबई से चेन्नई जा रही थी। इसी दौरान बम की धमकी के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया कि यह धमकी भरा लेटर फ्लाईट के बाथरूम से मिला।
Flight के बाथरूम से मिला धमकी भरा लेटर
बताते चलें कि मुंबई पुलिस के अनुसार जब फ्लाईट विमान मुंबई एयरपोर्ट से 40 किलोमीटर की दूरी पर था तभी विमान के बाथरूम से एक धमकी भरा लेटर बरामद हुआ। एक टिश्यू पेपर पर धमकी लिखी गई थी।
“There is a bomb in my bag, if we land in Bombay, everyone will die, I am a terrorist agency.”
लेटर के मिलने के बाद तुरंत इसकी जानकारी लोकल पुलिस और एजेंसियों को दी गई। विमान के लैंड होने के बाद तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला गया और जांच शुरू की गई। इस मामले में Mumbai Airport Police ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है।