बड़ा हादसा होने से टला
आजकल विमानों से जुड़ी डरानेवाली वाली खबरें लगातार सामने आ रही हैं। रविवार रात 10.24 बजे इसी तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें बड़ा हादसा टल गया। Amritsar के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से IndiGo की विमान कोलकाता जाने के लिए उड़ान भरी, शुरूवात के तो सब कुछ ठीक था लेकिन जल्द ही करीब 4 मिनट के बाद इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इससे यात्रियों समेत क्रू मेंबर्स में खलबली मच गई।
5000 फुट की ऊंचाई पर पहुंच चुका था विमान
बताते चलें कि यह कितनी भयानक बात थी इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब इस बात का पता चला तब विमान 5000 फुट की ऊंचाई पर पहुंच चुका था। तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट को दी गई और विमान को एयरपोर्ट पर 16 मिनट बाद लैंड करा लिया गया।
3 यात्रियों ने अगली विमान से जाने से किया मना
इस विमान में 122 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। बाद में इन यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और उन्हें दूसरी विमान से कोलकाता भेजा गया। लेकिन 3 यात्रियों ने अगली विमान से जाने से मना कर दिया।