इस उड़ान का संचालन हो रहा है शुरू
IndiGo ने अपनी नई सेवा की शुरुवात कर दी है। विमान ने Mangaluru-Delhi flight सेवाओं को दैनिक स्तर पर शुरू कर दिया है। कहा गया है कि Flight number 6E6303, New Delhi से 2.55 pm चलेगी और Mangaluru International Airport (MIA) पर 6.05 pm में पहुंचेगी।
वहीं वापसी की बात करें तो Flight number 6E6304, MIA से 6.35 pm चलेगी और नई दिल्ली 9.35 pm में पहुंचेगी। शनिवार को एयरलाइन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली विमान में 147 यात्री सवार थे।
नए शेड्यूल पर किया जाएगा उड़ानों का संचालन
इस रूट पर अधिक लोग आ रहे हैं और टिकट बुकिंग की जा रही है। रनवे के रिनोवेशन के कारण IndiGo, Air India Express और Air India फ्लाइट्स को रविवार और पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर बाकी दिन रिवाइज शेड्यूल पर विमानों का संचालन किया जाएगा। वहीं यह भी कहा गया है कि IndiGo flight number 6E 172 को कोलकाता के लिए सोमवार से शनिवार ऑपरेट नहीं किया जाएगा।