- इस AIRPORT से 20 जुलाई से 25 जुलाई तक भरे उड़ान
- भारत सरकार के वन्दे भारत मिशन का हिस्सा
भारतीय दूतावास सऊदी अरब के रियाद ने 17 जुलाई को वन्दे भारत मिशन के तहत चौथे चरण में दस और नए फ़्लाइट की घोषणा की है. ये सारे फ़्लाइट श्रीनगर कोझिकोड कोचिं हैदराबाद त्रिवेन्द्रम कन्नूर कोच्चि लखनऊ के लिए जाएंगे.
अपनी twitter के ज़रिए साझा करते दूतावास ने इन सारे फ़्लाइट को 20 जुलाई से लेकर 25 जुलाई के बीच में उड़ान भरने की सूचना दी है. टिकट के दाम की बात करें तो ज़्यादातर टिकट के भाड़े को 20, हज़ार भारतीय रुपया के आस पास रखा गया है.
Additional flights in Phase 4 of #VandeBharatMission pic.twitter.com/PQcYEXXRkr
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) July 17, 2020
उड़ान भरने वाले सारे फ़्लाइट सऊदी अरब के दम्माम airtport से उड़ान भरेंगे. यह सारी इंडिगो की फ़्लाइट है. और इन सब में टिकट के लिए लोगों को दूतावास के साथ रजिस्ट्रेशन करने के बाद वह सीधा इंडिगो के अधिकारिक वेबसाइट से टिकट ख़रीद सकते हैं.
GulfHindi.com