Indigo Getaway Sale: लगातार भ्रमण के शौकीन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्री जो अभी डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल एयर ट्रैवल करना चाहते हैं तो आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इस बार ‘गेटअवे सेल’ में यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग पर बंपर सेल की घोषणा की गई है। इसमें यात्रियों को मात्र ₹1,499 में ही टिकट मिल जायेगा।
कब से कब तक कर सकते हैं Flight Ticket की बुकिंग?
इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्री आसानी से फ्लाइट टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक कर सकते हैं। यह सेल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स के लिए लागू होगी। यानी कि करीब एक ट्रेन की टिकट की प्राइस में आप हवाई यात्रा कर सकते हैं। जहां आप ₹1,499 में ही घरेलू यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं वहीं अंतरराष्ट्री यात्रा के लिए ₹4999 में टिकट बुक कर सकते हैं।
Airline के द्वारा एकत्र बैगेज पर भी छूट दी जा रही है। अगर कोई यात्री एक्स्ट्रा बैगेज के लिए एडवांस में पेमेंट करता है तो उसे 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। ध्यान रहे कि यह छूट 15 किलो, 20 किलो और 30 किलो के बैगेज पर लागू किया गया है।