अगर आप भी समर वेकेशन में बनारस या उत्तर भारत के किसी शहर जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन की लंबी यात्रा से परेशान हैं, तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस ने गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर शानदार “Plan Ahead Sale” ऑफर शुरू किया है।
इस ऑफर के तहत दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से वाराणसी जैसे शहरों के लिए फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत केवल ₹1,199 है। यानी Third AC ट्रेन टिकट जितनी कीमत में अब आप सिर्फ 2 घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
इंडिगो का ‘Plan Ahead Sale’ ऑफर शुरू
इंडिगो की ये खास सेल 14 मई से शुरू हो चुकी है और 18 मई की रात 11:59 बजे तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) के लिए ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) के लिए भी है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹4,599 रखी गई है। इस ऑफर में यात्रा की तारीख 1 जून 2025 से लेकर 15 सितंबर 2025 तक की है। यानी स्कूल की छुट्टियों से लेकर रक्षाबंधन तक की छुट्टियों के लिए आप अभी सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन का समय, गर्मी और वेटिंग से मिलेगी राहत
गर्मियों के सीजन में ट्रेन में सफर करना कई बार मुसीबत भरा हो जाता है – लंबी वेटिंग, गर्मी, भीड़ और लंबा सफर परेशान कर सकता है। वहीं फ्लाइट से आप वही दूरी 10 से 12 घंटे की बजाय सिर्फ 1.5 से 2 घंटे में तय कर सकते हैं। खास बात ये है कि कीमत भी ज्यादा नहीं है – लगभग वही जो ट्रेन की Third AC टिकट में लगती है। ऐसे में यह ऑफर ऑफिस ब्रेक लेकर फैमिली ट्रिप पर जाने वाले यात्रियों के लिए एकदम परफेक्ट है।





