ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद इंडिगो ने सावधानीपूर्वक फिर से विमान सेवा को शुरू कर दिया है. हालांकि अभी भी दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर विमान सेवा फिर से संचालन करने की जानकारी दी है.
इंडिगो ने फिर शुरू किया विमान संचालन
मंगलवार को इंडिगो ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण अस्थायी निलंबन के बाद सावधानीपूर्वक फिर से विमान सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है. इंडिगो ने एक्स पर ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी कर दी है. एयरलाइन ने पोस्ट में लिखा, “मिडिल ईस्ट में एयरपोर्ट्स धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं. हम सावधानीपूर्वक और चरणबद्ध तरीके से इन मार्गों पर अपनी उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर रहे हैं. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षित और सहज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सबसे सुरक्षित उड़ान मार्गों पर विचार कर रहे हैं. कृपया हमारे मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपडेट लेते रहें. आपके निरंतर सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद.”
Travel Advisory
As airports across the Middle East gradually reopen, we are prudently and progressively resuming operations on these routes.
We continue to monitor the situation closely and are fully considering the safest available flight paths to ensure secure and seamless…
— IndiGo (@IndiGo6E) June 24, 2025
इंडिगो की यह घोषणा उस बयान के कुछ घंटों के बाद आयी जिसमें उसने कुछ मार्गों पर एहतियात के तौर पर विमान को अस्थायी रूप से रोकने की बात कही थी.
14 शहरों के लिए बंद की थी विमान सेवा
आपको बता दें कि इसके पहले इंडिगो ने एक पोस्ट में लिखा था, “मिडिल ईस्ट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दुबई, दोहा, बहरीन, दम्माम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रस अल-खैमा और त्बिलिसी के लिए हमारी उड़ानें सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं पर असर पड़ सकता है और इसके लिए हमें खेद है. कृपया आश्वस्त रहें कि ये निर्णय आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.”
Travel Advisory
In view of the evolving situation in the Middle East, our flight operations to and from Dubai, Doha, Bahrain, Dammam, Abu Dhabi, Kuwait, Madinah, Fujairah, Jeddah, Muscat, Sharjah, Riyadh, Ras AI-Khaimah and Tbilisi have been suspended at least until 1000hrs…
— IndiGo (@IndiGo6E) June 23, 2025




