तस्करी के कई मामले आ चुके हैं सामने
सोने की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोना लेकर खाड़ी देश से आ रहा था।
करोड़ों का सोना लेकर आया था ओमान से
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी ओमान से आया था और उसके पास बड़ी मात्रा में करोड़ों का सोना बरामद किया गया है। आरोपी के पास 7147 grams सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 4.33 करोड़ रूपए है। बताया गया है कि आरोपी के पास बरामद किया गया सोना करोड़ों का है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1771536027330531771?t=rYzvyrM2gxHusNh5acN8Fw&s=08
बताते चलें कि Customs Act, 1962 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ओमान के मस्कट से आया था। इस मामले में जांच जारी है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।