देशभर में महंगाई के मार के वजह से कई घरों में गैस सिलेंडर तो आ गया लेकिन उसमें गैस नहीं है. चूल्हा तो आ गया पर उसके ऊपर पकाने के लिए कुछ नहीं है. सब्सिडी योजना शुरू तो हुई लेकिन उस योजना से अबला अब कुछ भी नहीं है.
₹500 प्रति सिलेंडर के कीमत वाली नई सब्सिडी योजना चालू.
कहते हैं की देखो बे मौसम कुछ बाहर आया है, थोड़ा बाहर निकलो लगता है चुनाव का प्रचार आया है. खैर इन लाइनों पर मत जाइए असलियत में एक नई सब्सिडी योजना चालू हुई है.
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी गई है और इसे सबसे पहले राजस्थान में लागू किया गया है. राज्य सरकार की सब्सिडी योजना है जिसके तहत गैस सिलेंडर महज ₹500 में उपलब्ध कराई जा रही है.
इस योजना में 76 लाख लोगों ने राजस्थान में लाभ लेना शुरू कर दिया है. राजस्थान राज्य सरकार के तरफ से शुरू किए गए इस योजना की पॉपुलर टीका भी तेजी से बढ़ रही है और अन्य राज्य के लोग भी सोशल मीडिया के जरिए अपने सरकारों से कुछ इस प्रकार की सब्सिडी योजना लागू करने के लिए टिप्पणी कर रहे हैं.
मौजूदा समय में भारत के चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने भारत में बढ़ती महंगाई और मौजूदा महंगाई को आड़े हाथ लिया है और इसी क्रम में जगह-जगह नई सब्सिडी योजनाएं राज्य सरकार की तरफ से चालू की जा रही हैं.
सबसे जरूरी बात जरूर समझ के रखी.
लेकिन सरकार कोई भी हो अपने देश में सब्सिडी और बहार तब आता है जब राज्य में या केंद्र में नया चुनाव प्रचार आता है. चुनाव खत्म होता है सब्सिडी और कई बेहतरीन योजनाएं भस्म होता है.