Theauto.in के रिपोर्ट में बताई गई जानकारी के बाद. अगर आपको दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो आपको Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहा है. Bank से लिए हुए लोन और लोन न चुका पाने की वजह से जप्त हुए गाड़ियों की नीलामी Indus easy wheels platform से की जाने वाली हैं.

 

IndusInd Bank करने जा रहा है जप्त गाड़ियों की नीलामी.

Indusind Bank के द्वारा लिए गए लोन पर गाड़ियां जिसकी किस्त नहीं चुका पाए जा सकी हैं उन्हें जब किया गया है और ऐसे जब किए गए हजारों गाड़ियों की नीलामी Bank के तरफ से की जा रही हैं जिसके तहत आपको चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है.

काफी सस्ता है गाड़ी खरीदना.

जहां तक गाड़ियों के दाम की बात करें तो वह महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री हो रही हैं अर्थात जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है वह गाड़ियां आप को आराम से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएंगे.

 

Bank देगी यह भरोसा.

  • गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट.
  • गाड़ी पर लोन.
  • गाड़ी पर इंश्योरेंस.
  • गाड़ी प्रमुख सर्विस.
  • गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा.

 

Auction Link Indusind

आप पूरा ऑप्शन देखने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं: IndusEasy Wheels के वेबसाइट से आप इन गाड़ियों को ख़रीद सकते हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.