अवैध एंट्री की कोशिश कर रहे थे आरोपी
संयुक्त अरब अमीरात में अवैध तरीके से एंट्री के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। Sharjah Ports, Customs, and Free Zones Authority (SPCFZA) ने इस बात की जानकारी दी है कि अवैध तरीके से Entry के आरोप में दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान latest high-tech X-ray scanners की मदद से ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका है।
अधिकारियों की चौकस नजर से बचना है मुश्किल
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि नई तकनीक से लैस सुरक्षा से बचना मुश्किल है। बताया गया कि दो घुसपैठियों बड़े ही शानदार तरीके से देश में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
लेकिन सुरक्षा पॉइंट पर मौजूद अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए ले जाया गया है। शारजाह कस्टम के द्वारा बताया गया है कि कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपी के द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जाती है।