Infinix कंपनी के InBook लैपटॉप को बहुत बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है कस्टमर से, इस लैपटॉप की अच्छी सेल होने के बाद, जिसके चलते इस कंपनी का InBook Y1 Plus Neo लैपटॉप जोकि इंटेल कंपनी के 10th जेनरेशन इंटेल i3 प्रोसेसर और फुल एचडी प्लस (FHD+) डिस्पले के साथ आएगा, कंपनी ने हाल ही में अनाउंस किया है की, यह लैपटॉप बहुत ही अफोर्डेबल कीमत पर बहुत जल्द भारत में लांच किया जाएगा।
Infinix InBook Y1 Plus Neo Price
Infinix कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक InBook Y1 Plus Neo लैपटॉप इंडिया में 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, और यह लैपटॉप भारत में ₹25,000 के अंदर बेचा जाएगा फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइटर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए, और इस लैपटॉप के ऑफिसियल टीज़र से पता लग रहा है कि इस लैपटॉप में आपको कंपनी की तरफ से प्रीमियम डिजाइन दिया जा सकता है।
यह भी देखें: iPhone 15 के 3 बड़े कारण, जिसके लिए आपको इंतज़ार करना चाहिए, जानें इनके बारे में
Infinix InBook Y1 Plus Neo Key Specs
आपको कंपनी की तरफ से इस लैपटॉप में 15.6-इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी (screen-to-body) रेशों 82% होगा, और 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी और आपको इस लैपटॉप में डूबल 2 वाट (2W) स्पीकर दिया जाएगा, और इसमें आपको 40 वाट (40W) की बैटरी दी जाएगी, जो 45 वाट (45W) के Tpye-c चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और यह लैपटॉप 1 घंटे में 75% चार्ज हो जाता है।
यह भी देखें: ROG Phone 7 सीरीज के 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुए लांच, जाने इनके फीचर और कीमत के बारे में