ट्रेन में टीटीई से भिड़ गया सिपाही
एक सिपाही बिना टिकट के ट्रेन के एसी कोच में सफर करने और टीटीई के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। टीटीई और सिपाही की नोकझोंक का यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया और सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गया। इस वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो बिहार के भागलपुर से जम्मू जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस का है।
क्या है मामला?
दरअसल, यह घटना 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस में लखनऊ से बरेली के बीच की है। जब दो सिपाही इस ट्रेन की एसी कोच में थे तभी वहां टीटीई पहुंचा और टिकट चेक करने लगा। इसपर एक सिपाही बिगड़ गया और वर्दी का रॉब दिखाने लगा। छोटी बहस बढ़ती चली गई और सिपाही ने टीटीई को ट्रेन से धक्का देने की धमकी दी और यह भी कहा कि गाड़ी तेरे बाप की नहीं है। टीटीई ने कहा कि यह मेरे विभाग की गाड़ी है और मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूं।
इस दौरान किसी ने यह वीडियो बना दिया और जब यह वीडियो उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल मुख्यालय तक पहुंचा तो उन्होंने इसपर सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एक सिपाही ने बिचबचाव की कोशिश भी करता नज़र आया।