लाखों कमाने वाले की कहानी
किसी भी व्यक्ति की मेहनत और जुनून उसे आसमान तक पहुंचा सकती है। यह बात कोई मायने नहीं रखती है कि आज आप कहां हैं लेकिन आपकी मेहनत आपको कल जरूर अच्छे जगह पर पहुंचा सकती है। तमिलनाडु के वेल्लौर जिला बिरियानी के अंबर इयप्पा की कहानी कुछ ऐसी ही है।
पहले डिलीवरी बॉय का काम किया अब कमाते हैं लाखों
बताते चलें कि उन्होंने चार साल तक डिलिवरी बॉय का काम किया था। एक दिन एक अकाउंटेंट से इयप्पा को पता चला कि फ्लिपकार्ट को लॉजिस्टिक का काम देखने वाले एक व्यक्ति की जरूरत है। वह सीधे ऑफिस पहुंच गए और उन्हें नौकरी मिल गई। उन्होंने पूरी लगन, मेहनत के साथ काम किया।
अब कमाते हैं 6 लाख रुपए महीने
उस समय उन्हें सिर्फ 8,000 रुपये मिलते थे। स्टार्टअप की वजह से उन्हें उस समय थोड़े से कंपनी के शेयर मिल गई जो कंपनी के बड़े होने के बाद बढ़ते गए। आज वह ₹600000 महीना कमाते हैं। इतनी कमाई होने के बावजूद भी वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और सादगी से अपना जीवन जीते हैं।