अहमद बिन सुलेमान अल राझी ने बताया कि मंत्री परिषद ने डॉमेस्टिक वर्कर कॉन्ट्रैक्ट के लिए insurance को मंजूरी दे दी है
सऊदी के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय अहमद बिन सुलेमान अल राझी ने बताया कि मंत्री परिषद ने डॉमेस्टिक वर्कर कॉन्ट्रैक्ट के लिए insurance को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कामगार को बहुत ही सहूलियत मिलेगी। इसके अंदर तमाम तरह के मुआवजा देने की बात कही गई है जो कामगारों के लिए काफी लाभदायक रहेगा।
अपंगता के अनुसार मुआवजा भी देने का प्रावधान
बता दें कि एक्सीडेंट के कारण अपंगता के अनुसार मुआवजा भी देने का प्रावधान है। इस पॉलिसी के तहत सऊदी में ज्यादा से ज्यादा योग्य कामगारों को काम देने की भी मंशा है। कॉन्ट्रैक्ट के शुरुवात के दिन से डॉमेस्टिक वर्कर कॉन्ट्रैक्ट को दो साल का insurance दिया जाएगा। मंत्रालय ने किंग सलमान का इसके लिए शुक्रिया अदा किया है।