यात्रा को और सुलभ और सुरक्षित बनाने की कोशिश जारी
मंगलवार को शारजाह पुलिस ने एक महिने का traffic awareness campaign की शुरुवात की। Emirate में traffic safety के जरिए यात्रा को और सुलभ और सुरक्षित बनाने की कोशिश जारी है। ट्रैफिक मंत्रालय चाहता है कि यात्रियों और वाहनों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बनें। इसके लिए इस साल 12 कराए जाएंगे।
करना होगा नियमों का पालन
साथ ही यह भी कहा गया है कि निवासियों और प्रवासियों की मदद के बिना यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा इसीलिए इस बाबत मदद की अपील की गई है। वाहन चालको से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की गई है। मोबाइल फोन इस्तेमाल ना करना सीट बेल्ट लगाने जैसे नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा।