आसानी से बना सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
क्रिसमस और नए साल पर जब कोई विदेश जाता है तो उसकी इच्छा जरूर रहती है कि वह अपनी कार खुद से ड्राइव करें। इसके लिए International Driving License जरुरी है। अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेने के बाद अब दुनिया के किसी भी कोने में खुद से ड्राइव कर सकते हैं। अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो बहुत ही आसान प्रक्रिया से बेहद कम कीमत में बन जाता है। India की International Driving License करीब 150 से अधिक देशों में वैध है।
कैसे करें अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन?
International driving license को उसी प्रक्रिया से बनाया जा सकता है जिस प्रक्रिया से नॉर्मल लाइसेंस बनाया जाता है। इसके लिए लोकल RTO office जा सकते हैं। इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वेबसाइट से Form 4A (Application Form for International Driving Licence) उपलब्ध है।
इसके साथ valid driving license, address proof, valid passport, valid visa, air ticket की अटेस्टेड कॉपी, पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, medical form 1-A आदि डॉक्यूमेंट लगेगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिस और वेबसाइट पर मिल जायेगा। इसके अलावा आईडी प्रूफ और एज प्रूफ की भी अटेस्टेड कॉपी की जरूरत होगी।
कितना लगेगा शुल्क?
International Driving License के लिए Rs 800 की जरूरत होगी। अपने इलाके के लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में यह कैश जमा किया जा सकता है। International Driving License एक साल के लिए वैध होगा। यह लाइसेंस रिन्यूएबल नहीं है। वैधता समाप्त होने के बाद फिर से आवेदन करना होगा। International Driving License 7 से 30 दिन में जारी हो जाता है।