international airport पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति GACA (General Authority of Civil Aviation) के द्वारा दी जा चुकी है
AlUla के Royal Commission ने बताया कि AlUla’s Abdul Majeed Bin Abdulaziz international airport पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति GACA (General Authority of Civil Aviation) के द्वारा दी जा चुकी है।
कोरोना को लेकर सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया
रॉयल कमीशन ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट पर एक ही साथ 15 commercial flights के प्रवेश की अनुमति मिल चुकी है। गल्फ देशों और सऊदी के बीच अभी फिलहाल कोरोना को लेकर सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के मध्य में उड़ानों की शुरुआत हो सकती है।
Saudi Airlines और Royal Commission के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है
बता दें कि इससे 2035 तक सऊदी की GDP 120 million Saudi Riyals तक पहुंच जाएगी। पिछ्ले साल ही Saudi Airlines और Royal Commission के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है कि tourism को बढ़ाने की बात कही गई है।