कोरोनावायरस के नए सट्रेन मिलने के बाद से अरब देशों ने अपने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद करने का ऐलान किया इसके बाद से कई प्रवासियों को अरब देश मानव जेल सा हो गया वरना बाहर जा सकते हैं और ना आ सकते हमारी स्थिति का सामना करने लगे.
अभी-अभी एक अरब देश से बेहतर खबर आ रही है जो प्रवासियों के लिए काफी उम्मीद भरी है. अरब के देश ओमान ने 29 दिसंबर से अपने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को खोलने का फैसला किया है जिसमें हवाई मार्ग समुद्री मार्ग और सड़क मार्ग सब शामिल है.
#BREAKING: #Oman to reopen land, air and sea ports as of Tuesday Dec.29 pic.twitter.com/DdbdU4df6j
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) December 27, 2020
सऊदी अरब के तरफ से भी 1 सप्ताह का अंतरराष्ट्रीय यात्रा के ऊपर बैन घोषणा किया गया था और सऊदी अरब में लगभग 1 सप्ताह कल पूरे होने को है और सारे प्रवासी लगातार सऊदी अरब के भीतर चल रहे मीटिंग और उसके नतीजे का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
VIDEO: सऊदी क्राउन प्रिन्स बिन सलमान को लगाया गया वैक्सीन, सऊदी अरब अब सबसे बेहतर स्थिति में
VIDEO: सऊदी क्राउन प्रिन्स बिन सलमान को लगाया गया वैक्सीन, सऊदी अरब अब सबसे बेहतर स्थिति में
सऊदी अरब और ओमान में अब तक किसी भी प्रकार के नए वायरस के जांच नहीं मिले हैं फिर उम्मीद की जा सकती है सऊदी अरब भी अंतरराष्ट्रीय यातायात को अनुमति दें दे. हाल ही में एक बयान में सऊदी अरब के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा था कि सऊदी अरब में अगर फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो रही हैं तो उसके लिए हम कुछ और ने प्रोटोकॉल अपनाएंगे जिसमें हम लोगों की सुरक्षा और बढ़ा सके और सऊदी अरब को भी सुरक्षित रख सकें.
GulfHindi.com