शेयर बाजार में कल भी शानदार तेजी जारी रही और बाजार बंद होने के साथ ही लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का फायदा हुआ और हरे निशान में ही बाजार बंद हो गया. सरकार की तरफ से W-Tax मैं कटौती करने की वजह से ओएनजीसी जैसे कंपनियों में अच्छी तेजी देखी गई. आज इस सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है और इसके लिए विशेषज्ञों ने कुछ अलग रणनीति और स्टॉक के सुझाव दिए हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं.
वैशाली पारीक ने तीन स्टॉक खरीदने के लिए आज सुझाव दिए हैं.
1] Piramal Pharma: Buy at ₹91.40, target ₹97, stop loss ₹89
2] Jindal Steel: Buy at ₹601, target ₹636, stop loss ₹588;
3] Coforge: Buy at ₹4229, target ₹4420, stop loss ₹4160
सुमित बगड़िया ने आज इंट्राडे के लिए दो स्टॉक बताए हैं.
1] Divi’s Laboratories: Buy at CMP, target ₹2950 and ₹3000, stop loss ₹2821
2] Coal India Ltd: Initiate momentum buy at CMP, target ₹220 and ₹224, stop loss ₹211
गणेश डोंगरे ने ख़रीद करने के लिए कुछ इन स्टॉक का सलाह दिया हैं.
3] Max Financial Services Ltd or MFSL: Buy at ₹739, target ₹769, stop loss ₹723
4] Central Bank of India: Buy at ₹27, target ₹29.50, stop loss ₹25.50
ध्यान रखे यह सारे एक्सपर्ट सुझाव हैं और इसको आप अपने पोर्टफोलियो सेट के लिए रिसर्च का हिस्सा बना सकते हैं.