Triumph Speed 400: इस बाइक को रिसेंटली कंपनी ने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च किया था जिसका इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹2.23 था जो कि 10,000 बुकिंग पूरी होने के बाद अब खत्म हो चुका है. और अब इस बाइक का नया प्राइस सामने आया है, इस बाइक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह बाइक लोगों को अच्छा लग रहा है।
Triumph Speed 400 की नई कीमत ₹2.33 है
कंपनी ने अब इस बाइक का बुकिंग अमाउंट भी बढ़ा दिया है, इस बाइक का बुकिंग अमाउंट पहले ₹2,000 था, लेकिन अब कंपनी ने इस बाइक का बुकिंग अमाउंट ₹10,000 कर दिया है. और यह बुकिंग अमाउंट पूरा रिफंडेबल होगा अब इस बाइक की नई कीमत ₹2.33 लाख हो गई है (ex-showroom, India)।
Triumph Speed 400: इंजन, ट्यूबलेस टायर और डुअल चैनल ABS
इस बाइक में 398cc का इंजन मिलता है, जो 40 PS की पावर और 37Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी की तरफ से ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जाते हैं और डिस्क ब्रेक भी ऑफर की जाती है. इस बाइक में डुअल चैनल ABS भी दिया गया है. यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हार्ले डेविडसन X440 को कड़ी टक्कर देगा।