आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा सकती है. भारत की सरकारी तेल कंपनी डिविडेंड देने के लिए लोगों में काफी मशहूर है और पिछले 6 महीने की बात की जाए तो कंपनी ने 14.77% का रिटर्न मुहैया कराया है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड जल्द छू सकता है अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को.
52-Week-High IOCL का 91.65 ₹ है. शुरुआती कारोबार में IOC आज हरे निशान में ट्रेडिंग कर रही है और मौजूदा समय में इसके शेयर के मूल्य 90.85 रुपए हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर आज कुछ और उछाल दर्ज कर सकते हैं. संभावना भी है कि आज कंपनी 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को पार कर जाए या छू ले.
गैस नीलामी में कंपनी को मिल चुका है आधा हिस्सा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन आईओसी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी ब्रिटिश भागीदार बीपी की केजी गैस की हालिया प्राकृतिक गैस नीलामी में करीब आधा हिस्सा हासिल किया है। पिछले महीने हुई नीलामी में आईओसी ने 25 लाख घनमीटर प्रतिदिन गैस हासिल की है।
इस खबर का असर निवेशकों में पड़ सकता है और कंपनी के शेयर आज अच्छी रफ्तार दिखा सकते हैं. खबर में बताए गए जानकारी आप अपने ट्रेनिंग के रिसर्च का हिस्सा बना सकते हैं इसे सीधे तौर पर खरीदारी का TIPS ना समझे.