Amazon पर समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से ग्राहकों को काफी कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक उपलब्ध कराया जाता है। नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं ग्राहकों के लिए अमेजॉन इस पर बेहतरीन ऑफर लेकर हाजिर है। यह डिस्काउंट ऑफर iPhone 14 256GB variant के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
क्या हैं Apple iPhone 14 की खासियत?
इस स्मार्ट फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.1-inch Super Retina XDR OLED ब्रिलिएंट डिस्पले दिया गया है। यह Apple A15 Bionic chipset से भी लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो यह 6GB RAM और 512GB storage से लैस है। सेल्फी के लिए 12MP front camera दिया गया है। इसमें 15W fast charging के साथ 3279mAh की बैटरी दी गई है। इस लिमिटेड ऑफर को कभी भूलें नहीं। यह स्मार्ट फोन grey, white, black, red और yellow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इस स्मार्ट फोन पर Rs 1,000 की छूट दी जा रही है। Rs 2,924 प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। iPhone 14 को आप मात्र Rs 11,700 के एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं। यानी कि इस स्मार्टफोन पर Rs 53,200 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।