सेल के दौरान गड़बड़ी के कारण ग्राहक हुए परेशान
Flipkart पर इस बार सेल के दौरान हुई गड़बड़ी की शिकायत बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी शिकायतें तेजी से पोस्ट की जा रही हैं। किसी को खराब सामान मिला तो किसी को वो सामान मिला हो नहीं जिसका उसने ऑर्डर किया था। इन सब के बावजूद भी जबरदस्त सेल जारी है।
कई लोगों के ऑफर कैंसल
बताते चलें कि सेल के दौरान कई लोगों ने iPhone 13 को 50 हजार रुपये के आसपास में ही खरीद लिया था। हालांकि, कई लोगों के ऑफर कैंसल भी कर दिया गया था।
iPhone 13 के बजाए iPhone 14 पहुंचा घर
मिली जानकारी के अनुसार एक यूजर ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि उसके फॉलोअर ने iPhone 13 ऑर्डर किया था। लेकिन जब ऑर्डर उसे मिला और उसने खोल कर देखा तो वह iPhone 14 था। ऑर्डर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
49,019 रुपये की कीमत में ही खरीद लिया है
स्क्रीनशॉट के मुताबिक, उसने ये प्रोडक्ट 49,019 रुपये की कीमत में ही खरीद लिया है। हालांकि, iPhone 13 और iPhone 14 दोनों फोन्स में कुछ अधिक अंतर नहीं है और मामूली अपग्रेड ही देखने को मिल रहा है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने iPhone के ऑर्डर कैंसल होने पर बहुत दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना भड़ास निकाल रहे हैं।
एक व्यक्ति ने जब अपने पिता के लिए लैपटॉप ऑर्डर किया तो उन्हें घड़ी डिटर्जेंट साबुन मिला था।