1 करोड़ वाला iphone
iPhone प्रेमियों के लिए कंपनी समय समय पर नए नए बेहतर मॉडल के साथ खुशखबरी देती रहती है। इस कड़ी में एक और जानकारी सामने आ रही है जिसके मुताबिक 1 करोड़ रुपये वाला iPhone भी आ चुका है। आईफोन का लग्जरी वर्जन है जिसकी कीमत 133,670 डॉलर यानी कि करीब 1 करोड़ रुपये है। कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि “यह स्वाभाविक है कि ब्रैंड के सबसे पॉप्युलर कलेक्शन में से एक डेटोना रेसिंग के लिए डेडिकेटेड है और इसे पेशेवर ड्राइवरों के लिए डिज़ाइन किया गया था’। iPhone 14 Pro के स्पेशल कैवियार एडिशन काफी खास है।
क्या है इसकी खासियत?
बताते चलें कि इस आईफोन के पीछे Rolex की घड़ी भी सेट की गई है। लग्जरी ब्रैंड Caviar के द्वारा कस्टमाइज है। यह डायमंड और कीमत मेटल्स से बना हुआ है। फोन के रियर में में Rolex Daytona की घड़ी लगाई गई है। PVD कोटिंग की गई है। लिमिटेड एडिशन आईफोन 12 प्रो का बैक पैनल लाजवाब है जिसके स्पीडोमीटर और स्विच गोल्ड के बने हैं। बैक पैनल को 18K गोल्ड से बनाया गया है।