iPhone 16 Pro Max: एप्पल की iPhone 16 Series लॉन्च होने में अभी काफी वक्त है। लॉस से पहले ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में नई डिटेल आना शुरू हो गई है। अब इस सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 16 Pro Max की बैटरी डिटेल सामने आई है।
iPhone 16 Pro Max: बड़ी बैटरी ऑफर की जाएगी
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Pro Max में बड़ी बैटरी मिलेगी, iPhone 15 Pro Max के कंपैरिजन में। जिससे इसमें ज्यादा बैटरी बैकअप मिल सकता है, जो कि लगभग 30 घंटे होगा। अगर इसे iPhone 15 Pro Max से कंपेयर करें, जिसमें 29 घंटे थी।
अंडर डिस्पले कैमरा और फेस ID
इस अपकमिंग फोन में 6.9-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है? इसके साथ ही कोई भी नॉच या पंच होल-कट आउट नहीं मिलेगा। इसमें अंडर डिस्पले कैमरा और फेस आईडी जैसे सेंसर मिलेंगे। इसका जो रिफ्रेश रेट होगा वह 120Hz का होगा, स्मूथ स्क्रोलिंग और एनिमेशन के लिए।
नेक्स्ट-जेन A18 बायोनिक चिपसेट
अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो, इसमें एप्पल कंपनी का नेक्स्ट जेनरेशन A18 बायोनिक चिपसेट दी जाएगी, जो ज्यादा फास्ट और एफिशिएंट होग, A17 बाय यूनिट के मुकाबले में। इसके साथ ही 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं।