अगर आपने नया iPhone 16 या इसका कोई वेरिएंट खरीदा है और यह आपको अच्छा नहीं लग रहा है या फिर आपकी उम्मीदों की अनुरूप नहीं है तो आप अपना पूरा रिफंड वापस पा सकते हैं। बताते चले कि एप्पल की रिटर्न पॉलिसी के अनुसार अगर आपको खरीदा गया नया स्मार्टफोन अच्छा नहीं लग रहा है तो आप वापस कर सकते हैं। 5 से 7 दिन के अंदर आपको रकम वापस कर दिया जाएगा।
क्या है Apple की रिटर्न पॉलिसी?
बताते चलें कि इस पॉलिसी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को एप्पल का कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आ रहा है तो खरीद के 14 दिन के अंदर रिटर्न कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपना नया आईफोन रिटर्न करने की सोच रहा है तो वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से रिटर्न कर सकता है। अगर आईफोन अपने ऑनलाइन खरीदा है तो ऑनलाइन या फिर कॉल सेंटर एजेंट के द्वारा ही रिफंड प्राप्त होगा।
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति ने आईफोन किसी स्टोर से खरीदा है तो यूएई में ऑनलाइन रिफंड के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को रविवार से गुरुवार सुबह 10:00 से शाम 7:00 के बीच टॉल फ्री नंबर 8000 444 0396 पर संपर्क कर सकते हैं। इस बात का ख्याल रखना होगा की फुल रिफंड तभी मिलेगा जब खरीद के 14 दिन के अंदर ही रिटर्न किया जा रहा हो।