एप्पल ने आईफोन 15 लॉन्च कर दिया है और उसके बाद आईफोन 15 के चाहत रखने वाले लोगों में इसका क्रेज बढ़ चढ़कर बोल रहा है. संयुक्त अरब अमीरात में लगभग हर जगह एप्पल स्टोर पर लोग अपने आईफोन लेकर पहुंच रहे हैं.
सस्ता आईफोन का आया मौका.
कई आईफोन स्टोर पर लोग अपने पुराने आईफोन को लेकर एक्सचेंज ऑफर लेने के लिए पहुंच रहे हैं. सामान्य तौर पर अफॉर्डेबल आईफोन खरीदने के लिए लोग सेकंड हैंड आईफोन को उपयुक्त मानते हैं और ऐसे लोगों के लिए भी या जबरदस्त मौका संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में देखा जा सकता है.
लोग अपना पुराना आईफोन देकर प्री बुकिंग के तौर पर पैसे जमा करवा रहे हैं और नए आईफोन के लिए अपने वेटिंग में नाम दर्ज करा रहे हैं. कई दुकानदारों ने इस मौके को एक्सचेंज कार्निवाल के तौर पर बढ़िया मौका बताया है.
आईफोन 15 के आने के बावजूद भी आईफोन के पुराने मॉडल की डिमांड एकदम से कम नहीं हुई है बल्कि अफॉर्डेबल आईफोन खरीदने के लिए लोग इस मौके का भी इंतजार करते रहते हैं. ऐसी स्थिति में आईफोन कार्निवाल जबरदस्त मौका दे रहा है.
कीमत की बात की जाए तो मौजूदा समय में भारतीय रुपए में दुबई और शारजाह के मोबाइल स्टोर पर ओल्ड आईफोन 14 आसानी से ₹25000 से ₹40000 के बीच में मिल जाएगा. वही आईफोन 15 की कीमत मौजूदा समय में भारतीय रुपए में 65000 से ₹120000 तक है.
यह कीमतें संयुक्त अरब अमीरात के अनुसार हैं. भारत में इस नया आईफोन 15 की कीमत ₹79990 से लेकर ₹134990 तक है.