ईकामा से जुड़े उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है
कुवैत में सरकार ने साफ साफ निर्देश दे दिया है कि ईकामा से जुड़े उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें तुरंत देश से निकाला जाए। अभी फिलहाल सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान के दौरान इस तरह के लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है। कुवैत विदेश मंत्रालय ने आंतरिक मंत्रालय ने मिलकर इसके लिए निर्देश निकाले हैं और कुवैत में स्थित सभी विदेशी दूतावासों से इस प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है।
बदमाशी करने वालों पर लगेगा जुर्माना
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अगर कोई इस दौरान गिरफ्तारी से मना करता है और बदमाशी करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। उल्लंघन कर्ताओं को निश्चित समय सीमा में कुवैत छोड़ना ही होगा। इसके अलावा कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिनके बच्चों के रेसीडेंसी, आदि किसी तरह के डॉक्यूमेंट मौजूद ही नहीं है।
सभी स्पॉन्सर्स को अपने कामगारों को वापस देश भेजने का खर्च उठाना ही होगा
बताया कैसे कि ऐसे बहुत सारे बच्चों को बरामद किया गया है जिनके माता-पिता का कोई अता पता नहीं है। इसके अलावा आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि सभी स्पॉन्सर्स को अपने कामगारों को वापस देश भेजने का खर्च उठाना ही होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो अपने स्पॉन्सर को बहुत पहले छोड़ कर भाग चुके थे। ऐसे में अब स्पॉन्सर उनका खर्च उठाने की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं।