भारत में iQOO 12 series को किया गया लॉन्च
iQOO ने भारत में iQOO 12 series को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 processor से लैस है। इस iQOO 12 में 6.78-inch AMOLED panel दिया गया है जो कि 1260 x 2800 pixels रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 3,000 nits की ब्राइटनेस दिया गया है।
साथ ही यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 processor से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। साथ ही इसमें 50MP primary camera दिया गया है। 64MP secondary telephoto lens के साथ 50MP ultra-wide-angle lens दिया गया है।
iQOO 12 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा
iQOO 12 में snapshot, night, portrait, panorama, ultra slo-mo, time-lapse, जैसे कई मोड दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO 12 में 16MP कैमरा दिया गया है। इसमें 120W charger के साथ 5000 mAh battery दी गई है।
वहीं iQOO 12 की स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 12GB RAM/256GB storage variant की कीमत ₹52,999 है। वहीं 16GB RAM/512GB storage variant की कीमत ₹57,999 है। साथ ही डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। HDFC और ICICI bank cards पर ₹3,000 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।