ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद सऊदी अरब में फंसे ईरानी हज यात्रियों की वापसी शुरू हो गई है. ये तीर्थयात्री संयुक्त हवाई और सड़क मार्ग के तहत बैचों में सऊदी से रवाना किए जा रहे हैं. पहला ईरानी तीर्थयात्रियों का समूह सोमवार को अरार एयरपोर्ट पहुंचा. यह वापसी प्रक्रिया हज और उमराह मंत्रालय द्वारा संबंधित अधिकारियों के समन्वय से शुरू की गई है, ताकि ईरानी तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित की जा सके.
ईरानी हज यात्रियों की वापसी के लिए विशेष पहल
सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) के अनुसार, ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते सऊदी अरब में फंसे ईरानी हज यात्रियों की वापसी के लिए सऊदी सरकार ने एक विशेष पहल शुरू की है. यह पहल किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि ईरानी तीर्थयात्रियों को उनकी स्वदेश वापसी तक पूरी सेवाएं और देखभाल उपलब्ध कराई जाए.
रविवार को ईरानी तीर्थयात्रियों का पहला समूह अरार एयरपोर्ट पहुंचा, जहां हज और उमराह मंत्रालय और अन्य साझेदार एजेंसियों के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और लॉजिस्टिक सहयोग प्रदान किया. इसके बाद उन्हें जदीदत अरार बॉर्डर क्रॉसिंग के रास्ते ईरान भेजा गया.
यात्रियों की वापसी सम्मानजनक, सुरक्षित और शीघ्र तरीके से हो
सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) की रिपोर्ट के अनुसार, हज और उमराह मंत्रालय की फील्ड टीमें तुरंत सक्रिय होकर ईरानी हज यात्रियों के स्थानांतरण को सुगम बनाने में जुट गई हैं. ईरानी अधिकारियों के अनुरोध पर, एक संयुक्त समग्र योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रियों की वापसी सम्मानजनक, सुरक्षित और शीघ्र तरीके से हो. रविवार को पहले चरण के तहत यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक विशेष संचालन कक्ष (operations room) स्थापित किया गया है, जो प्रस्थान तक सभी आवश्यक सेवाएं और सहायता सुनिश्चित कर रहा है.




