तीर्थ यात्रियों के बेहतर यात्रा सुविधा के लिए Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के द्वारा जल्द ही मई में दो स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को लॉन्च किया जाएगा। इसकी सुविधा पंजाब और आस पास के रहने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी।
जब से शुरू की जाएगी यात्रा?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि तीर्थ यात्रियों के लिया पहला पैकेज 07 Jyotirlinga Yatra होगा। यह 13 दिनों की जर्नी होगी जो कि 12 मई से शुरू होगी। इसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को Mahakaleshwar (Ujjain), Omkareshwar, Nageshwar (Dwarka), Somnath, Bhimashankar (Pune), Trimbakeshwar (Nashik), और Grishneshwar (Aurangabad) में यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज के लिए यात्रियों को इकॉनमी क्लास के लिए ₹27,455 का भुगतान करना होगा।
वहीं दूसरा टूर पैकेज Guru Kripa Yatra होगा जिसकी शुरुआत 27 मई से होगी। यह यात्रा 7 दिन की होगी जिसमें Patna Sahib Gurudwara और Gurudwara Shri Guru Nanak Sheetal Kund Saheb, राजगीर में भ्रमण कराया जाएगा। इस पैकेज के लिए यात्रियों को इकॉनमी क्लास के लिए ₹13,460 का भुगतान करना होगा। यात्रियों के रहने, खाने और ट्रैवल की पूरी सुविधा दी जाएगी।