आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों का अलग-अलग स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं। जल्द ही जनवरी में इस ट्रिप की शुरुआत दिल्ली से होने वाली है। Divine puri tour package नामक इस पैकेज में यात्रियों को तीर्थ स्थल पर भ्रमण कराया जाएगा।
कितने दिनों का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 4 दिनों का होगा और इसकी शुरुवात 18 जनवरी से दिल्ली से कराई जाएगी। इसकी मदद से यात्रियों को पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-चिल्का जैसे स्थानों पर घुमाया जाएगा। यह स्थान कला, संगीत, और शिल्प का केंद्र है जहां के लिए यात्रियों को भ्रमण का मौका मिल रहा है।
कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्यूपेंसी में यात्रियों को 44,600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी में यात्रियों को 34,200 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग में यात्रियों को 31,500 रुपये का भुगतान करना होगा। इस दौरान यात्रियों के रहने खाने की सारी सुविधा प्रदान की जाएगी।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1872193690174902552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1872193690174902552%7Ctwgr%5E8720a3e359f429573bddef6ba131e2db5c8bce50%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-41064977122173032429.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html