कई खूबसूरत स्थानों का कर सकते हैं भ्रमण
IRCTC एक बार फिर से टूर पैकेज लेकर हाजिर है जिसकी मदद से यात्री कई खूबसूरत स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की मदद से AYODHYA SANG KASHI YATRA कराई जाएगी। अगर आप भी कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 8 दिनों और 7 रातों का होगा। 13710 तक की कम कीमत में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसकी शुरुवात 28.04.2024 से होने वाली है। यात्रियों को ECONOMY(SL),COMFORT (3AC) और COMFORT(2AC) में यात्रा कर सकते हैं जिसके लिए 13,710 /-, 24,500/- या 29,700/- का भुगतान करना होगा। यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। रहने और खाने की सारी सुविधा दी जाएगी।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Varanasi :- Sarnath, Kashi Vishwanth Temple & Ganga Aarti
Ayodhya : Ram Janma Bhoomi, Hanumangarhi, Sarayu river पर आरती
Prayag :Triveni Sangam