यात्रियों को विदेश यात्रा में मिली सहूलियत
IRCTC की तरफ से विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। इसकी मदद से कई स्थानों से घूम सकते हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की तरफ से बाली ( इंडोनेशिया) घूमने का मौका यात्रियों को मिल रहा है।
यह टूर पैकेज 5 रातों और 6 दिन का होगा जिसमें करीब सभी तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी।
जब से शुरू होगी यात्रा?
बताते चलें कि यह यात्रा 30 जून से शुरू होगी और लखनऊ से रात 8 बजे एयर एशिया फ्लाइट से यात्रियों को बाली ले जाया जाएगा। वहां पर यात्रियों के लिए होटल में रहने की व्यवस्था की जाएगी। यहां पर होटल में यात्रियों के ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा उपलब्ध होगी।
वहां पर यात्रियों को उल्वाता मंदिर, किंतमनी गांव, बागान, मरीन पार्क, टर्टल कंजर्वेशन आइलैंड, तनाह लोत , जंगल हूपर पास, उबूद रॉयल पैलेस, बाली का मार्केट आदि स्थानों पर घुमाया जायेगा। इसके बाद यात्रियों को वापस लखनऊ एयरपोर्ट की तरफ रवाना कर दिया जाएगा।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या 8287930922, 8287930902 पर कॉल कर टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
कितना आयेगा इस यात्रा में खर्च?
एक व्यक्ति के लिए 115800 रुपये खर्च आएगा। दो लोगों के लिए 105900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। तीन लोगों के लिए 105900 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के साथ वाले परिवार को 100600 रुपये का खर्च आएगा।