ग्राहकों को दी जा रही है कई तरह की सेवा
IRCTC की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। यहां आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर पैकेज की भी सुविधा दी जाती है। इस बार आईआरसीटीसी ग्राहकों को भूटान जाने का मौका दे रहा है।
दरअसल, आईआरसीटीसी की तरफ से ग्राहकों के लिए BEAUTIFUL BHUTAN (EHO040A) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। अगर आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
BEAUTIFUL BHUTAN (EHO040A) नामक टूर पैकेज के तहत आप कुल 9 रातों और 10 दिनों तक घूम सकते हैं। इस दौरान यात्रियों को भूटान के मनोरंजन स्थलों पर घुमाया जाएगा। थिंपू से लेकर कई खूबसूरत शहरों में घूमने का मौका मिलेगा।
क्या मिलेगी सुविधा?
इस दौरान यात्रियों को रहने से लेकर खाने पीने या किसी भी चीज की चिंता की जरुरत नहीं होगी। यह सारी सुविधाएं रेलवे की तरफ से ग्राहकों को दी जाएंगी। यह यात्रा 20 अक्तूबर, 2023 से शुरू होगी। अधिक डिटेल के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।
कितना लगेगा किराया?
अकेले यात्रा करने वालों को 76,700 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा। DBL/TWIN सीट पर 58,300 प्रतिव्यक्ति का किराया लगेगा। Triple पर किराया 53,100 रुपये लगेगा।