देश विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC के द्वारा लॉन्च किए गए टूर पैकेज की मदद से आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं। इस बार आईआरसीटीसी GURU KIRPA YATRA EX CSMT (WZBG40) नामक टूर पैकेज लेकर हाज़िर है।

कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 6 दिनों और 5 रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को Takht Sri Hazur Sahib (Nanded) और Takht Sri Patna Sahib (Patna) में भ्रमण कराया जाएगा। इसकी शुरुआत 16.03.2025 से होने वाली है। यात्रियों को Nanded Sahib और Patna Saheb में भ्रमण कराया जाएगा।
यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए कुछ रकम का भुगतान करना होगा। यात्रियों को ECONOMY(SL) के लिए Rs. 13350, COMFORT (3AC) क्लास के लिए Rs. 26430 का भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं COMFORT (2AC) क्लास के लिए यात्रियों को Rs. 33550 का भुगतान करना होगा।
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1892428264939147657?t=fj8rttqOMzOdyG74X985Kw&s=08





