आईआरसीटीसी के द्वारा समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से काफी कम कीमत में टिकट की बुकिंग कर देश विदेश की यात्रा कर सकते हैं। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा “SPLENDOURS OF JAPAN-CHERRY BLOSSOM” नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है।

कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा। इस दौरान यात्रियों को जापान के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के इच्छुक यात्रियों को जल्दी टिकट की बुकिंग करनी चाहिए। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
यात्रा की शुरुआत 20 मार्च से होने वाली है। यात्रियों को सबसे पहले चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना होगा जिसके बाद वह कुआलालंपुर की फ्लाइट लेकर वहां जाएंगे, इसके बाद उन्हें टोक्यो पहुंचाया जाएगा। इस यात्रा में यात्रियों के रहने खाने की सारी सुविधा प्रदान की जाएगी। यात्रियों को माउंट फूजी, Hakone, Hamamatsu, हिरोशिमा, Osaka, एमटी फुजी 5th स्टेशन, टोयोटा म्यूजियम, स्केमागलेव आदि लोकप्रिय स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।





