यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा
IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है। समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है ताकि उन्हें देश-विदेश घूमने का मौका मिल सके। एक बार फिर से KASHI-GAYA PAVITHRA PIND DAAN YATRA (SCZBG13) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इस टूर पैकेज की मदद से 8 दिनों के लिए घूम सकते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों के लिए होगा जिसकी कीमत 13900 रुपए है। ” Kashi-Gaya Pavithra Pind Daan Yatra ” टूर पैकेज Gaya – Kashi(Varanasi) – Prayagraj आदि स्थानों पर घुमाया जाएगा। यह यात्रा 08.10.2023 से शुरू होने वाली है। यात्रियों को इसके लिए Economy क्लास के लिए Rs. 13,900/- और Rs. 13,000/-, Standard क्लास के लिए Rs. 22,300/- और Rs. 21,300/- और
Comfort क्लास के लिए Rs. 29,300/- और Rs. 28,100/- किराया चुकाना होगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Gaya: Vishnu Pada Temple.
Varanasi: Kashi Viswanath Temple & Corridor और शाम की Ganga Aarti .
Prayagraj: Triveni Sangam