IRCTC की तरफ से दी जा रही है टूर पैकेज
IRCTC की तरफ से टूर पैकेज की घोषणा की गई है। समय समय पर आईआरसीटीसी की तरफ से देश विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को खूबसूरत स्थानों पर घुमाया जाएगा। यात्रियों को कई स्थानों पर किफायती कीमत में घूमने का मौका मिलेगा।
इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है। इस दौरान यात्रियों के रहने और खाने की सारी व्यवस्था की जाएगी। 11 रात/12 दिन की यात्रा आपके लिए यादगार साबित हो सकती है। इसके लिए आपको 20650 से 34110 रुपए का शुल्क चुकाना होगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा
अजमेर: अजमेर शरीफ दरगाह, ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर झील
उदयपुर: सिटी पैलेस, फ़तेह सागर झील, मोती मोगरी और सहेलियों का बाड़ी
चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ किला
आबू रोड: दिलवाड़ा मंदिर, नक्की झील, ओम शांति भवन
जोधपुर: मेहरानगढ़ किला और उम्मेद भवन
जैसलमेर: सोनार केला, सन सेट पॉइंट
बीकानेर: जूनागढ़ किला और ऊंट ब्रीडिंग सेंटर
जयपुर: आमेर किला, सिटी पैलेस, हवा महल, गोविंद मंदिर
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का सुनहरा अवसर।
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023
कोलकाता से 20 अक्टूबर 2023 को आरंभ हो रही 11 रात/12 दिन की इस यात्रा मे यात्रीगण अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर के प्रमुख… pic.twitter.com/byZl1hKFqu