नए साल के मौके पर घूमने की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी के द्वारा समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। इस बार भी टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्री कई अलग अलग स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। किफायती टूर पैकेज में यात्रियों को भटकने की जरूरत नहीं होती है बल्कि आईआरसीटीसी के द्वारा ही सारी व्यवस्था कर दी जाती है ताकि यात्रियों को किसी तरह को परेशानी का सामना न करना पड़े।
IRCTC लाया नया टूर पैकेज
इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा Rann of Kutch With Statue of Unity Ex Delhi नामक टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुवात दिल्ली से होगी। अगर आप नए साल के मौके पर भ्रमण करना चाहते हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं।
कब से शुरू हो रही है यह यात्रा?
बताया गया है कि यह यात्रा सेवा 11 जनवरी/8 फरवरी से शुरू होगी। यानी कि यात्री यात्रा के लिए 11 जनवरी या फिर 8 फरवरी दोनों में से कोई एक डेट चुन सकते हैं। सबसे पहले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए अहमदाबाद एयरपोर्ट लाया जाएगा। टिकट की बात करें तो यात्रियों को सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए 46,200 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 49,400 रुपये और ट्रिपल के लिए 73,450 रुपये का भुगतान करना होगा।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1866779123999445131?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1866779123999445131%7Ctwgr%5E2aa5e70d98f6513588e8895006fd79d2ff3f594c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-22109716703875122981.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html